इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने एनसीडी से 808 करोड़ रुपए जुटाए

Wednesday, Sep 22, 2021 - 09:56 AM (IST)

मुंबईः इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने गैर-परिवर्तनय डिबेंचरों (एनसीडी) के जरिए 807.83 करोड़ रुपए जुटाए हैं। यह आवास वित्त कंपनी के एनसीडी निर्गम की पहली किस्त है। इसमें निर्गम का मूल आकार 200 करोड़ रुपए और ग्रीनशू विकल्प 800 करोड़ रुपए का है। 

कंपनी ने मंगलवार को कहा कि खुदरा खंड में उसके निर्गम को 2.44 गुना अभिदान मिला। इसमें कुल संग्रहण 146.22 करोड़ रुपए रहा। यह निर्गम छह सितंबर को खुलकर 20 सितंबर को बंद हुआ। इसमें कूपन की दर 8.05 प्रतिशत से 9.75 प्रतिशत सालाना तक थी। 

jyoti choudhary

Advertising