India Bulls: ब्याज दर में 0.15% की कटौती

Monday, Jan 23, 2017 - 10:16 AM (IST)

नई दिल्ली: मकान के लिए कर्ज देने वाली इंडिया बुल्स हाऊसिंग फाइनैंस ने ‘फ्लोटिंग रेट’ पर कर्ज लेने वाले मौजूदा ग्राहकों के लिए ब्याज में 0.15 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है।

कंपनी की यह ब्याज दर प्रमुख आवास वित्त कंपनी एच.डी.एफ.सी. के समरूप है। इंडिया बुल्स हाऊंसिंग फाइनैंस के कार्यकारी निदेशक सचिन चौधरी ने कहा कि ग्राहकों की मौजूदा दर और अनुबंधित तिथि के अनुसार नई दरें अलग-अलग होंगी। यह न्यूनतम स्तर पर 8.90 प्रतिशत तथा उच्च स्तर पर 10.50 प्रतिशत होगी। वैसे ज्यादातर ग्राहकों को फरवरी से इसका लाभ मिलेगा।
 

Advertising