भारत-अमेरिका के बीच वस्तुओं का व्यापार 2021 में 45% बढ़ा

Sunday, Feb 13, 2022 - 08:04 AM (IST)

नई दिल्लीः भारत और अमेरिका के बीच वस्तुओं का द्विपक्षीय व्यापार 2021 में 45 फीसदी बढ़कर 113 अरब डॉलर हो गया, जो इससे पिछले साल 78 अरब डॉलर था। दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारत-अमेरिका के बीच वस्तुओं के व्यापार ने एक नया रिकॉर्ड बनाया! 2020 के मुकाबले 2021 में वस्तुओं का व्यापार 45 प्रतिशत बढ़ा और यह 113 अरब अमेरिकी डॉलर के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।’’ 

jyoti choudhary

Advertising