भारत- अमेरिका व्यापार रिश्तों में है खिंचाव: व्हाइट हाउस

Saturday, Mar 17, 2018 - 04:34 PM (IST)

वाशिंगटनः भारत, अमेरिका के संबंधों में व्यापार एक ऐसा पहलू है जिसमें हमेशा ही खिंचाव रहा है। व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि ट्रंप प्रशासन भारत के साथ 'मुक्त, निष्पक्ष और परस्पर जवाबी' व्यापार चाहता है।

अमेरिका की ओर से यह बयान ऐसे समय आया है जब ट्रंप ने महंगी मोटरसाइकिलों पर भारत में ऊंचा आयात शुल्क लगाए जाने का मुद्दा उठाया था और बदले में भारत से आनी वाली मोटरसाइकिलों पर जवाबी कर लगाने की चेतावनी दी थी। अमेरिका के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा, "द्विपक्षीय संबंधों को लेकर दोनों पक्ष मजबूती से प्रतिबद्ध है। यदि आप संबंधों के ऐसे बिंदु की बात करते हैं जहां दोनों देशों के बीच टकराव है तो वह निश्चित तौर पर व्यापार पक्ष होगा।"

नाम न बताने की शर्त पर अधिकारी ने भारत समेत दक्षिण एशियाई देशों के साथ अमेरिकी संबंधों के विभिन्न पहलुओं को स्पष्ट किया। अधिकारी ने कहा कि भारत के साथ बढ़ते व्यापार घाटे को लेकर चिंता जताई गई है। उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन का मुक्त, निष्पक्ष और एक-दूसरे के बीच व्यापार को लेकर नजरिया स्पष्ट है। साथ ही संकेत दिए कि हाल में व्यापार घाटा वास्तव में थोड़ा कम हुआ है।
 

Punjab Kesari

Advertising