आयात पर निर्भरता घटाने के लिए कोयला उत्पादन बढ़ाएगा भारत: मूडीज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2022 - 04:25 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने मंगलवार को कहा कि आयात पर अपनी निर्भरता घटाने के लिए भारत सहित कई अन्य देश कोयले का घरेलू उत्पादन बढ़ाएंगे। केंद्र सरकार ने कोयले की किसी भी तरह की किल्लत से बचने के लिए आपात उपायों के तहत कोल इंडिया को पहले ही शुष्क ईंधन का आयात करने के निर्देश दिए हैं। 

रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर ने कहा, ‘‘बड़े पैमाने पर कोयला का आयात करने वाले चीन और भारत जैसे देश आयातित कोयले पर अपनी निर्भरता को घटाने के लिए इसका घरेलू उत्पादन तेजी से बढ़ाएंगे। चीन का कोयला आयात भी मार्च, 2022 में 15 प्रतिशत बढ़ गया है।'' 

एजेंसी ने कहा कि कोल इंडिया ने चालू साल में कोयले के घरेलू उत्पादन को सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढाने का लक्ष्य रखा है। मूडीज इन्वेस्टर ने कहा कि धातुकर्म और बिजली संयंत्रों में इस्तेमाल किए जाने वाले कोयले की कीमतें ऊंची बनी रहेंगी लेकिन ये अपने हालिया उच्चतम स्तर से नीचे ही रहेंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News