भारत ने की चीन से आयातित बेल्टिंग फैब्रिक को लेकर डंपिंग रोधी जांच शुरू

Tuesday, Aug 29, 2017 - 03:40 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने पट्टा (कनवेयर बेल्ट) बनाने में काम आने वाले बेल्टिंग फैब्रिक के चीन से कथित डंपिंग की जांच शुरू की है। एस.आर.एफ. लिमिटेड की इस संबंध में शिकायत के बाद यह कदम उठाया गया है। वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई डंपिंग रोधी एवं संबद्ध शुल्क महानिदेशालय (डी.जी.ए.डी.) ने अधिसूचना में कहा है, ‘‘चीन से उत्पाद की डंपिंग की जांच शुरू करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य हैं।’’

अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘प्राधिकरण ने कथित डंपिंग और उसका घरेलू उद्योग पर प्रभाव की जांच शुरू की है।’’ इसका मकसद डंपिंग की मात्रा और उसके प्रभाव का पता लगाकर डंपिंग रोधी शुल्क की सिफारिश करना है। एस.आर.एफ. लिमिटेड ने डी.जी.ए.डी. के समक्ष आवेदन देकर डंपिंग रोधी जांच और उस पर शुल्क लगाने का आग्रह किया था। यह शुल्क लगाने का मकसद निष्पक्ष व्यापार गतिविधियां सुनिश्चित करना और घरेलू उत्पादकों के साथ-साथ विदेशी उत्पादकों तथा निर्यातकों के लिए समान अवसर उपलब्ध कराना है।     

Advertising