FDI विश्वास सूचकांक में भारत तीन स्थान लुढ़ककर 11वें पर

Thursday, May 03, 2018 - 01:07 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) विश्वास सूचकांक-2018 में भारत तीन स्थान लुढ़ककर 11वें स्थान पर पहुंच गया। यह सूचकांक वैश्विक सलाहकार कंपनी ए. टी. कीर्ने ने तैयार किया है। इस रिपोर्ट के अनुसार दो साल रैंकिंग में सुधार के बाद इस साल भारत तीन स्थान लुढ़क गया है। यह 2015 के बाद पहली बार है जब भारत शीर्ष दस की सूची से बाहर गया है।

इस सूची में भारत के अलावा चीन की रैंकिंग भी गिरी है। वह पांचवे पर रहा है जबकि सिंगापुर गिरकर 12 वें स्थान पर आ गया है। इसके अलावा सूची में ऑस्ट्रेलिया की रैकिंग सुधरकर आठ, न्यूजीलैंड की 16 रही। जापान और दक्षिण कोरिया का स्थान इस सूची में क्रमश- छठे और 18 वें स्थान पर स्थिर रहा है। वर्ष 2017 में भारत का स्थान आठवां और 2016 में नौंवा था।  

Supreet Kaur

Advertising