डेटा स्थानीयकरण से लेन-देन की वृद्धि में व्यवधान का नहीं आना सुनिश्चित करे भारतः अमेरिका

Friday, Dec 06, 2019 - 04:56 PM (IST)

वाशिंगटनः भारत को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि डेटा के स्थानीयकरण की उसकी योजना से लेन-देन की वृद्धि में व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा। वह यह भी चाहता है कि प्रस्तावित व्यवस्था में अमेरिका की वित्तीय लेन-देन कंपनियों के साथ उचित व्यवहार किया जाएगा। अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन ने यह टिप्पणी की है।

उन्होंने कहा कि यदि कोई देश नियामकीय उद्देश्यों के लिए डेटा को स्थानीय स्तर पर रखना चाहता है तो अमेरिका को इससे कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत यात्रा के दौरान दोनों पक्षों के बीच इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई। उन्होंने बृहस्पतिवार को सदन की वित्तीय सेवा समिति से कहा, ‘‘मेरी हालिया यात्रा में हमने विशिष्ट चर्चा की। हम इस मुद्दे पर उनके साथ पिछले साल से चर्चा कर रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अमेरिकी कंपनियों के साथ उचित व्यवहार हो और वे प्रतिस्पर्धा कर सकें।''

Supreet Kaur

Advertising