India Services PMI अगस्त में 15 साल के हाई लेवल पर, नए ऑर्डर और अंतरराष्ट्रीय मांग से सर्विस सेक्टर में बूम
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 11:40 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत की सर्विस सेक्टर ने अगस्त में मजबूत प्रदर्शन जारी रखा और 15 साल के उच्चतम स्तर को छू लिया। HSBC India Services Purchasing Managers’ Index (PMI) जुलाई के 60.5 से बढ़कर अगस्त में 62.9 तक पहुंच गया।
नए ऑर्डर में वृद्धि और अंतरराष्ट्रीय मांग के बढ़ने से उत्पादन और रोजगार दोनों में तेजी देखी गई। इसी दौरान कंपोजिट PMI आउटपुट इंडेक्स भी जुलाई के 61.1 से बढ़कर 63.2 हो गया, जो मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस दोनों सेक्टर में मजबूत वृद्धि का संकेत देता है।
HSBC के चीफ इंडिया इकोनॉमिस्ट प्रांजल भंडारी ने कहा, “अगस्त में भारत का सर्विसेज पीएमआई बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स 62.9 तक पहुंच गया। नए ऑर्डर में तेजी और अंतरराष्ट्रीय मांग में बढ़ोतरी के कारण सर्विस सेक्टर ने रोजगार भी बढ़ाया। उच्च मांग और मजदूरी लागत बढ़ने के कारण इनपुट और आउटपुट कीमतों में भी तेजी देखी गई। कंपोजिट पीएमआई 63.2 तक पहुंचकर 17 साल के उच्चतम स्तर पर गया, जो मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस दोनों सेक्टर में मजबूत उत्पादन वृद्धि का संकेत देता है।”