अगस्त में थोक महंगाई 0.52% पर, खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने से आई तेजी

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 12:16 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त महीने में थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित महंगाई दर 0.52% रही। जुलाई में यह -0.58% पर थी।

अगस्त में महंगाई दर पॉजिटिव रहने की मुख्य वजह खाद्य पदार्थों, अन्य विनिर्मित वस्तुओं, गैर-खाद्य उत्पादों, गैर-धात्विक खनिज उत्पादों और परिवहन उपकरणों की कीमतों में बढ़ोतरी रही।

जुलाई में थोक महंगाई दर घटकर माइनस 0.58% पर आ गई थी, जो पिछले दो साल का निचला स्तर था। इससे पहले जून 2023 में यह माइनस 4.12% रही थी। वहीं, मई 2025 में WPI 0.39% और अप्रैल 2025 में 0.85% पर दर्ज की गई थी।

रोजाना जरूरत के सामान, खाने-पीने की चीजें महंगी हुईं

  • रोजाना की जरूरत वाले सामानों (प्राइमरी आर्टिकल्स) की महंगाई माइनस 4.95 से बढ़कर माइनस 2.10% हो गई।
  • खाने-पीने की चीजों (फूड इंडेक्स) की महंगाई माइनस 2.15 से बढ़कर 0.21% हो गई।
  • फ्यूल और पावर की थोक महंगाई दर माइनस 2.43% से घटकर माइनस 3.17% रही।
  • मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर 2.05% से बढ़कर 2.55% रही।

अगस्त में रिटेल महंगाई बढ़कर 2.07% हुई

अगस्त में रिटेल महंगाई दर जुलाई के 1.61% से थोड़ा बढ़कर 2.07% पर पहुंच गई है। इसकी वजह खाने-पीने की कुछ वस्तुओं की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी है। रिटेल महंगाई के आंकड़े 12 सितंबर को जारी हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News