India Unemployment Rate: भारत की बेरोजगारी दर में सुधार, लगातार दूसरे महीने आई गिरावट

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 05:56 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) और सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय (MoSPI) की पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) के ताज़ा आंकड़े बताते हैं कि अगस्त 2025 में भारत के श्रम बाज़ार ने सकारात्मक रुख दिखाया है। इस दौरान कुल बेरोजगारी दर जुलाई में 5.2 फीसदी से घटकर अगस्त में 5.1 फीसदी पर आ गई। यह लगातार दूसरा महीना है जब इसमें गिरावट दर्ज हुई है।

शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में सुधार

शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर जुलाई के 7.2% से घटकर अगस्त में 6.7% रही। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में यह आंकड़ा मामूली गिरावट के साथ 4.4% से घटकर 4.3% पर पहुंच गया।

पुरुषों और महिलाओं दोनों में सकारात्मक संकेत

रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2025 में पुरुषों की बेरोजगारी दर 5% रही, जो पिछले पांच महीनों का सबसे निचला स्तर है। महिलाओं की स्थिति में भी सुधार देखने को मिला है। महिला वर्कर पॉपुलेशन रेशियो (WPR) जून के 30.2% और जुलाई के 31.6% से बढ़कर अगस्त में 32% पर पहुंच गया।

कुल मिलाकर, अगस्त में ओवरऑल WPR बढ़कर 52.2% हो गया है, जो जुलाई में 52% और जून में 51.2% था। इसी तरह महिला श्रम बल भागीदारी दर (LFPR) भी जून के 32% और जुलाई के 33.3% से बढ़कर अगस्त 2025 में 33.7% पर पहुंच गई।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News