चालू वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर 7.3% रहने का अनुमान

Wednesday, May 02, 2018 - 06:52 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष 2018-19 में बढ़कर 7.3 प्रतिशत पर पहुंचने का अनुमान है। फिच समूह की कंपनी बीएमआई रिसर्च की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि निर्माण, विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों की गतिविधियां बढऩे से वृद्धि दर में सुधार होगा। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि नोटबंदी और माल एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) का नकारात्मक प्रभाव अब काफी हद तक कम हो चुका है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हमारा अनुमान है कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 7.3 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी, जो 2017-18 में 6.6 प्रतिशत है। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के परिवहन और ग्रामीण ढांचे में सुधार के लिए सार्वजनिक खर्च बढऩे से निर्माण क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा।

jyoti choudhary

Advertising