भारत का राजकोषीय घाटा लक्ष्य स्वागत योग्य : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

Friday, Feb 16, 2018 - 05:57 PM (IST)

वाशिंगटन: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत द्वारा अपने वार्षिक आम बजट में रखे गए राजकोषीय घाटे के लक्ष्य का स्वागत करते हुए कहा कि देश राजकोष सुदृढ़ीकरण के रास्ते पर लौट रहा है। अपनी पाक्षिक प्रैस वार्ता में मुद्रा कोष के संचार विभाग के निदेशक गैरी राइस ने कहा कि हम वित्त वर्ष 2018-19 में राजकोषीय घाटे का लक्ष्य (भारत का) सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) के 3.3 प्रतिशत पर रखे जाने का स्वागत करते हैं।

यह भारत में आर्थिक सुधार को सहयोग देने वाले कदमों को ध्यान में रखते हुए राजकोषीय सुदृढ़ीकरण के पथ पर वापस लौटना है। उन्होंने कहा कि बजट में रखा गया राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 2017 और 2018 में अनुमान लगाए गए घाटे से थोड़ा ही कम है और मुद्रा कोष ने भी इसी की सिफारिश की थी।

Advertising