भारत सऊदी अरब में निर्यात बढ़ाने पर दे रहा जोर

Saturday, Nov 10, 2018 - 04:51 PM (IST)

नई दिल्ली: चावल, चायपत्ती और मेवे के भारतीय निर्यातक जेद्दा में खाद्य एवं कृषि उत्पादकों के विक्रेताओं एवं खरीदारों के सम्मेलन में सऊदी अरब के प्रमुख आयातकों से मुलाकात करेंगे। वाणिज्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। भारत की 25 कंपनियां 11 नवनबिर को होने वाले सम्मेलन में हिस्सा लेंगी। 

मंत्रालय ने कहा कि सऊदी अरब में भारतीय निर्यात को बढ़ावा देने के लिए 4 वस्तुओं पर ध्यान दिया जा रहा है। उसके मुताबिक भारत ऐसी वस्तुओं के निर्यात को बढ़ाकर व्यापार घाटे को कम करना चाह रहा है, जिनका आयात सऊदी अरब दुनिया के अन्य देशों से करता है। भारत ने 2017 में 4.6 अरब डॉलर के खाद्य एवं शीतल पेय पदार्थों का निर्यात किया था। 
 

Isha

Advertising