Indian Economy को लेकर आई बड़ी खबर, Moody''s ने बताया कैसी रहेगी आर्थिक वृद्धि दर

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 06:08 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मूडीज एनालिटिक्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत की वृद्धि दर 2025 में सुस्त पड़कर 6.4 प्रतिशत रह जाएगी, जो 2024 में 6.6 प्रतिशत थी। एजेंसी ने कहा कि नए अमेरिकी शुल्क और वैश्विक मांग में नरमी से निर्यात पर असर पड़ रहा है। मूडीज एनालिटिक्स ने अपनी रिपोर्ट ‘एशिया-प्रशांत परिदृश्य: आगे अशांति' में कहा कि 2025 में एशिया-प्रशांत क्षेत्र की अर्थव्यवस्था की वृद्धि धीमी हो जाएगी, क्योंकि व्यापारिक तनाव, नीतिगत बदलाव और असमान सुधार क्षेत्र को प्रभावित करेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि नए शुल्क और वैश्विक मांग में नरमी के कारण निर्यात पर असर पड़ने से पूरे क्षेत्र में वृद्धि धीमी हो जाएगी।'' 

मूडीज का अनुमान है कि चीन की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 2024 के पांच प्रतिशत से घटकर 2025 में 4.2 प्रतिशत और 2026 में 3.9 प्रतिशत रह जाएगी। भारत की वृद्धि दर 2024 के 6.6 प्रतिशत से घटकर आने वाले वर्षों में छह प्रतिशत के निचले स्तर पर आ जाएगी। एशिया-प्रशांत को लेकर इसके पूर्वानुमान के अनुसार, भारत की जीडीपी 2024-25 और 2025-26, दोनों वित्त वर्षों में 6.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News