खाड़ी सहयोग परिषद के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापार बढ़कर 154.73 अरब डॉलर पर

Monday, Jun 06, 2022 - 06:22 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत का खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के सभी छह सदस्य देशों के साथ द्विपक्षीय व्यापार वित्त वर्ष 2021-22 में तेजी से बढ़ा है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, जीसीसी को भारत का निर्यात 2021-22 में 58.26 प्रतिशत बढ़कर लगभग 44 अरब डॉलर हो गया है, जो 2020-21 में 27.8 अरब डॉलर था। इसी के साथ इन छह देशों का भारत के कुल निर्यात में हिस्सा 2020-21 के 9.51 प्रतिशत से बढ़कर 2021-22 में 10.4 प्रतिशत हो गया है। 

आंकड़ों के मुताबिक़, इसी तरह जीसीसी से आयात भी 2020-21 में 59.6 अरब डॉलर के मुकाबले बीते वित्त वर्ष में 85.8 प्रतिशत बढ़कर 110.73 अरब डॉलर हो गया। वहीं, जीसीसी सदस्य देशों का भारत के कुल आयात में हिस्सा 2021-22 में बढ़कर 18 प्रतिशत हो गया, जो 2020-21 में 15.5 प्रतिशत था। मंत्रालय ने बताया कि भारत और जीसीसी के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2021-22 में उछलकर 154.73 अरब डॉलर का हो गया। 2020-21 में यह 87.4 अरब डॉलर का था। 

ये आंकड़े इस दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं कि भारत जीसीसी देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बातचीत शुरू करने की तैयारी में है। जीसीसी की स्थापना मई, 1981 में हुई थी। इसमें सऊदी अरब, बहरीन, कुवैत, ओमान, क़तर और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जैसे देश शामिल हैं। 
 

jyoti choudhary

Advertising