भारत ने चीन के उत्पादों पर नया डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की रिपोर्टों को खारिज किया

Friday, Aug 25, 2017 - 03:56 PM (IST)

बीजिंगः भारत ने आज चीन के सरकारी मीडिया की उन रिपोर्टों को तथ्यात्मक रूप से गलत बताया है जिसमें कहा गया है कि भारत इस साल चीन के 93 उत्पादों पर नया डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की तैयारी कर रहा है। भारत ने कहा कि पांच साल के दौरान लिए गए फैसलों के तहत यह डंपिंग रोधी शुल्क पहले से लागू है।

चीन के सरकारी दैनिक अखबार में एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत चीन के 93 उत्पादों पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की तैयारी कर रहा है। भारतीय दूतावास ने यहां बयान में कहा कि हालिया मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि भारत सरकार चीन के 93 उत्पादों पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की तैयारी कर रही है। ये रिपोर्टें तथ्यात्मक रूप से गलत हैं।

बयान में कहा गया है कि मौजूदा स्थिति यह है कि इन 93 उत्पादों पर पहले से डंपिंग रोधी शुल्क लागू है। इनमें रसायन और पेट्रोरसायन, इस्पात और अन्य धातु उत्पाद, फाइबर और धागे, मशीनरी उत्पाद, रबड़ या प्लास्टिक उत्पाद, इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रानिक उत्पाद और उपभोक्ता सामान आदि शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि इन 93 उत्पादों पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने का फैसला पांच साल के दौरान लिया गया है।      

 

Advertising