इंडिया पावर को वित्तवर्ष 2021 में 27 करोड़ रुपए का मुनाफा

Saturday, Jun 12, 2021 - 04:31 PM (IST)

नई दिल्लीः विद्युत वितरण कंपनी इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्तवर्ष में 26.66 करोड़ रुपए कर शुद्ध मुनाफा हुआ जा एक साल पहले से 60 प्रतिशत अधिक है। वित्तवर्ष 2019-20 में उसे 16.69 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। कोलकाता की इस कंपनी पश्चिम बंगाल को आसनसोल-रानीगंज क्षेत्र में 618 वर्ग किलोमीटर में फैले इलाके में वितरण का लाइसेंस लाइसेंस। यह औद्योगिक, वाणिज्यिक और घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली प्रदान करती है। 

कंपनी ने शनिवार को कहा ने शनिवार को कहा वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय 518.37 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने तुलना के लिए पिछले आंकड़े का खुलासा नहीं किया। इंडिया पावर ने कहा कि वित्त वर्ष की पहली दो तिमाहियों के दौरान महामारी और लॉकडाउन के प्रभाव के बावजूद वर्ष 2020-21 में इसकी बिक्री में 20 लाख यूनिट की वृद्धि हुई। इंडिया पावर के पूर्णकालिक निदेशक सोमेश दासगुप्ता ने कहा, ‘‘प्रतिस्पर्धी कीमतों पर बिजली खरीदने की हमारी क्षमता से लागत बचत हुई ।'' 
 

jyoti choudhary

Advertising