भारत की कनाडा के तेल, गैस क्षेत्र में हिस्सेदारी की ख्वाहिश

Friday, Sep 09, 2016 - 01:57 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत ने आज कनाडा के तेल एवं गैस क्षेत्र और कच्चा तेल आपूर्ति में हिस्सेदारी रखने की इच्छा जताई और कहा कि वह उसके साथ अपने उर्जा संबंधों को और प्रगाढ़ करना चाहता है। इसके अलावा भारत ने खोजे गए छोटे और सीमांत तेल एवं गैस क्षेत्रों की मौजूदा नीलामी में कनाडाई निवेश और भागीदारी की इच्छा जताई।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह मंशा यहां तीसरे भारत-कनाडा उर्जा संवाद के दौरान जताई। उनके साथ कनाडा के प्राकृतिक संसाधन मंत्री जेम्स गॉर्डन कार्र मौजूद थे।

Advertising