इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से महंगा होगा गेहूं

Thursday, Mar 02, 2017 - 01:50 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार जल्द ही गेहूं पर भारी भरकम इंपोर्ट ड्यूटी लगा सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार इसी महीने गेहूं पर इंपोर्ट ड्यूटी लगाने का फैसला ले सकती है। माना ये जा रहा है कि करीब 25 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगाने की तैयारी है।

दरअसल मध्यप्रदेश में नए गेहूं की आवक शुरू हो गई है और किसानों को 1500 रुपए के नीचे गेहूं बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। राज्य के उज्जैन मंडी में किसानों ने इसका विरोध भी जताया, जिस पर प्रशासन की ओर से 28 मार्च से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू करने का भरोसा दिया गया।

बता दें कि गेहूं की मांग के हिसाब से सप्लाई नहीं है और सरकार इंपोर्ट ड्यूटी में और कमी करने को तैयार नहीं है। इसका मिलर्स के कारोबार पर बुरा असर पड़ेगा और गेहूं के उत्पादों के दाम भी बढ़ेंगे। अगर गेहूं के दाम बढ़ते हैं तो मिलों में आटा और मैदा के दाम भी बढ़ने शुरू हो जाएंगे।

Advertising