कर्ज और बिजली लेने में भारत टॉप-30 में शामिल

Wednesday, Nov 01, 2017 - 12:33 PM (IST)

नई दिल्ली: वल्र्ड बैंक की ईज ऑफ  डूइंग बिजनैस रिपोर्ट ने भारत को खुश होने का मौका दिया है। इस साल भारत की रैंकिंग में ऊछाल आया है। भारत इस साल सुधार लागू करने के मामले में टॉप-10 जबकि छोटे निवेशकों की सुरक्षा में टॉप-5 में शामिल है। बैस्ट प्रैक्टिसेस के मामले में भी भारत ने 8 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है। रिपोर्ट के मुताबिक कर्ज और बिजली लेने में भारत टॉप-30 में शामिल है जबकि 10 में से 9 पैमानों पर डिस्टैंस टू फ्रंटियर (डी.टी.एफ.) में सुधार देखने को मिला है। सरकार ने वल्र्ड बैंक की रिपोर्ट को एक बड़ी उपलब्धि बताया है।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भारत की रैंकिंग सुधारने में रा'यों का बडा योगदान है और सभी रा'यों पर आगे भी इसी तरह के सुधारों का बड़ा दारोमदार रहेगा। वल्र्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने टॉप-100 पायदान में अपना स्थान हासिल करने के लिए कई बड़े सुधार किए हैं। वल्र्ड बैंक के अनुसार हाल में बैंकरप्सी कोड, जी.एस.टी. जैसे आॢथक सुधारों की वजह 
से कारोबारी माहौल बेहतर हुआ है। 

Advertising