भारत बना दोपहिया वाहनों का सबसे बड़ा बाजार!

Sunday, May 07, 2017 - 11:02 AM (IST)

नई दिल्लीः भारत दोपहिया वाहनों की बिक्री के लिहाज से चीन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का सबसे बड़ा बाजार बन गया है। पिछले साल देश में 1 करोड़ 77 लाख टू-वीइलर बिके, यानी प्रति दिन औसतन 48,000 से ज्यादा। उधर, पड़ोसी देश चीन में पिछले साल कुल 1 करोड़ 68 लाख टू-वीइलर ही बिके। ये आंकड़े सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबिल मैन्युफैक्चरर्स (सिआम) और चाइना असोसिएशन ऑफ ऑटोमोबिल मैन्युफैक्चरर्स के हैं।

दोपहिया वाहनों की बिक्री में वृद्धि की वजह रही महिलांए
देश के ग्रामीण इलाकों में आमदनी बढ़ने एवं बुनियादी ढांचे के विस्तार के अलावा महिलाएं भी दोपहिया वाहनों की बिक्री में वृद्धि की एक बड़ी वजह बनीं जिन्होंने शहरी जीवन में भागदौड़ के लिए गीयरलेस स्कूटरों की जमकर खरीदारी की। स्कूटर मार्केट का अगुआ होंडा ने महिला खरीदारों में 35 प्रतिशत को अपनी ओर आकर्षित किया। पिछले कुछ वर्षों से चीन में टू-वीइलर मार्केट घटता जा रहा है। इसकी वजह शायद वहां कारों की बिक्री में तेज वृद्धि और बड़े-बड़े शहरों में पेट्रोल वाले दोपहिया वाहनों पर पाबंदी है। 
 

Advertising