5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़ रहा भारत, इकोनॉमी के लिए काम जारीः निर्मला सीतारमण

Friday, Aug 30, 2019 - 04:30 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नेशनल मीडिया सेंटर में एक संवाददाता सम्मेलन कर रही है। उन्होंने कहा, 'मेरे पिछले ऐलान के बाद 4 एनबीएफसी ने अपने समस्याओं का समाधान बैंकों के जरिए किया है। हमें फाइनैंशल सेक्टर के लिए मजबूत आधार तैयार करना होगा।' उन्‍होंने कहा कि हमारी सरकार 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लिए प्रयास कर रही है। उन्‍होंने बैंकिंग सेक्‍टर को लेकर कहा कि लोगों के हित में फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं करने के बाद भी कहा था कि अगले सप्ताह वह कुछ बड़ी घोषणाएं करेंगी। कहा जा रहा है कि वित्त मंत्री मीडिया को संबोधित करते हुए बैकों के विलय से जुड़ा बड़ा ऐलान कर सकती हैं। 

वित्तमंत्री की बड़ी घोषणाएंः

  • निर्मला सीतारमण ने कहा कि हाउसिंग फाइनेंस को 3300 करोड़ रुपए का सपोर्ट सरकार देगी।
  •  उन्‍होंने आगे बताया कि अब तक 3 लाख से अधिक शेल कंपनियां बंद हो चुकी हैं।
  • उन्‍होंने नीरव मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि भगोड़ों की संपत्ति के जरिए रिकवरी जारी है।
  • वित्त मंत्री ने कहा कि बैकों ने उपभोक्ताओं के हित में घोषणाएं की हैं। 
  • पांच ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था पर काम जारी है।
  • बैंकों में कई बड़े सुधार किए गए हैं।  
  • बैंक अच्छे प्रबंधन के साथ काम करेंगे। 
  • 250 करोड़ से ज्यादा के कर्ज पर निगाह रखेंगे। 
  • बड़े कर्ज पर निगरानी के लिए एजेंसी बनेगी। 
  • कम वक्त में ज्यादा लोन की स्कीम जारी।
  • नीरव मोदी जैसे मामले रोकने के लिए सतर्कता। 
  • अभी तक आठ सरकारी बैंकों ने रेपो रेट पर आधारित ब्याज दर की शुरुआत की है।
  • मुश्किल हालात में चार एनबीएफसी को सरकारी बैंकों से मदद मिली है।
  • बैंकों के एनपीए में कमी आई है।

पिछले सप्ताह भी दिया था संकेत
मंत्री ने 23 अगस्त को अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए कई बड़ी राहत की घोषणा की थी। घोषणाओं की समाप्ति पर उन्होंने कहा कि वह जल्द ही फिर कुछ बड़े ऐलान करेंगी। मंत्री ने कहा था कि वाहन सेक्टर में मांग बढ़ाने के लिए वह सक्रैपेज नीति पर विचार कर रही हैं। इसके तहत वाहनों को स्क्रैप में बदलने के बाद उसके मालिक को एक कूपन मिलेगा, जिसका उपयोग कर वह नया वाहन खरीद सकेगा। इसके अलावा मंत्री ने कहा था कि वह जल्द ही फ्लैट खरीदारों और बिल्डरों की नकदी किल्लत की समस्या का समाधान करने को लेकर बड़ी घोषणाएं करेंगी। अभी इन पर विभिन्न पक्षों से बातचीत जारी है।

jyoti choudhary

Advertising