अफगानिस्तान के उत्पादों के लिए भारत है शानदार बाजार: जेटली

Thursday, Sep 28, 2017 - 10:21 AM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भारत युद्ध से जर्जर हो चुके अफगानिस्तान के लिए एक शानदार बाजार हो सकता है क्योंकि वह यहां कई उत्पादों को बेच सकता है। जेटली ने भारत-अफगानिस्तान व्यापार एवं निवेश प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कहा कि अफगानिस्तान एक ऐसा देश है जिसने संकट का सामना करने और उससे उबरने में काफी लचीलापन दिखाया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आश्वस्त हूं कि भारत अफगानिस्तान के लिए बाजारों का विपणन करने का शानदार बाजार हो सकता है।’’ उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान यहां सूखे फलों और बहुमूल्य रत्न जैसे उत्पादों को यहां बेच सकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी से दोनों देशों के कारोबारियों को आपस में घुलने-मिलने और निवेश की संभावनाएं तलाशने का मौका मिलेगा। अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला इस बीच काबुल हवाई अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले के कारण प्रदर्शनी में हिस्सा ले नहीं सके। वह अब प्रदर्शनी में कल भाग लेंगे।   

Advertising