India Stocks Hit Record: भारत में चावल-गेहूं का रिकॉर्ड भंडार, खाद्य सुरक्षा पर कोई चिंता नहीं

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 02:58 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत के सरकारी गोदामों में चावल और गेहूं का भंडार इस साल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। 1 सितंबर तक चावल का भंडार 4.82 करोड़ टन था, जो पिछले साल की तुलना में 14% अधिक है और सरकार के 1 जुलाई के टारगेट 1.35 करोड़ टन से काफी ऊपर है। वहीं, गेहूं का भंडार 3.33 करोड़ टन तक पहुंच गया है, जो चार साल के उच्चतम स्तर पर है और सरकार के 2.76 करोड़ टन के लक्ष्य से अधिक है।

भंडार में यह वृद्धि भारत को निर्यात बढ़ाने में मदद करेगी और गेहूं के बेहतर भंडार से सरकार को खुले बाजार में कीमतों को नियंत्रण में रखने में मदद मिलेगी।

भारत निर्यात के लिए तैयार

चावल का निर्यात इस साल तेजी से बढ़ने वाला है। नई दिल्ली स्थित एक ग्लोबल ट्रेडिंग फर्म के डीलर के अनुसार, भारत रिकॉर्ड मात्रा में निर्यात करने के लिए तैयार है, जबकि पिछले साल की अच्छी फसल के कारण भंडार अभी भी अधिक है। भारत विश्व के चावल निर्यात में लगभग 40% हिस्सेदारी रखता है। मार्च 2025 में अनाज पर लगाए गए आखिरी निर्यात प्रतिबंध हटा दिए गए थे। राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन का अनुमान है कि इस साल भारत से शिपमेंट लगभग 25% बढ़कर 2.25 करोड़ टन तक पहुंच जाएगा।

अगले महीने से आनी शुरू होगी नई फसल

नई फसल अगले महीने से बाजार में आने लगेगी, जिससे सरकारी एजेंसियों के लिए भंडारण चुनौतीपूर्ण हो सकता है। मुंबई के एक व्यापारी ने बताया कि पिछले तीन सालों में गेहूं का कम भंडार सरकार के लिए चिंता का विषय था लेकिन अब पर्याप्त सप्लाई होने से सरकार त्योहारों के मौसम में खुले बाजार में अनाज जारी करके कीमतों को नियंत्रण में रख सकती है। अक्टूबर में दशहरा और दिवाली के दौरान गेहूं की मांग आमतौर पर बढ़ जाती है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News