भारत की वृद्धि दर में और सुधार होगाः फिक्की

Saturday, Jun 02, 2018 - 12:51 PM (IST)

नई दिल्लीः उद्योग मंडल फिक्की ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति लगातार सुधर रही है। बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.7 प्रतिशत रही है। फिक्की ने कहा कि यह भारतीय अर्थव्यवस्था की आशावादी तस्वीर को दर्शाता है।

उद्योग मंडल ने कहा कि भारत का वृद्धि परिदृश्य सुधर रहा है और चालू वित्त वर्ष में जीडीपी की वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। हालांकि, फिक्की ने आगाह किया है कि कच्चे तेल की कीमतों पर निगाह रखने की जरूरत होगी। उद्योग मंडल ने कहा कि चौथी तिमाही की 7.7 प्रतिशत की वृद्धि दर से पता चलता है कि अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है। फिक्की के अध्यक्ष राशेष शाह ने कहा, ‘‘जीडीपी के जारी आंकड़े हमारी अर्थव्यवस्था की आशावादी तस्वीर पेश करते हैं। खासकर निर्माण और विनिर्माण क्षेत्रों की दृष्टि से।’’ 

Supreet Kaur

Advertising