ओला चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क स्थापित करने के लिए भारत, यूरोप में तलाश रही जगह

punjabkesari.in Wednesday, Dec 23, 2020 - 12:52 AM (IST)

नई दिल्लीः ‘ऑनलाइन' वाहन बुकिंग सेवा देने वाली ओला चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क स्थापित करने के लिए भारत और यूरोप के विभिन्न स्थानों पर जगह तलाश रही है। बेंगलुरू की कंपनी ने हाल ही में तमिलनाडु में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर कारखाना लगाने को लेकर राज्य सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर की घोषणा की है। 

मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार ओला चार्जिंग ढांचागत सुविधा का वैश्विक नेटवर्क स्थापित करने के लिए भारत में 50 शहरों और यूरोप में विभिन्न स्थानों पर जगह तलाश रही है। सूत्रों ने कहा कि इन चार्जिंग स्टेशनों का उपयोग ओला के ग्राहक तेजी से अपने इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों को चार्ज करने के लिए कर सकेंगे। इस बारे में ओला को ई-मेल भेजकर टिप्पणी मांगी गई, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News