आईटी मंत्री से मिलेंगे अमरीकी सांसद, वीजा पर होगा विचार विमर्श

Tuesday, Feb 21, 2017 - 11:17 AM (IST)

नई दिल्लीः अमरीकी सांसद बॉब गुडलाटे की अगुवाई में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात करेगा। इस बैठक में कुशल श्रमबल की आवाजाही तथा आईपी अधिकारों के मुद्दे पर विचार विमर्श होगा। यह बैठक एेसे समय होने जा रही है जबकि नए अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एच-1बी वीजा व्यवस्था में पूरी तरह बदलाव लाने का प्रस्ताव किया है। इसको लेकर भारतीय आईटी कंपनियां चिंतित हैं। प्रतिनिधिमंडल ने आज दोपहर उद्योग संगठन नास्कॉम से मुलाकात की।   

नास्कॉम के अध्यक्ष आर चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘हमने उनके साथ अपने विचार साझा किए कि भारतीय आईटी उद्योग अमरीका में बड़ी मात्रा में रोजगार के अवसरों का सृजन करने वाला है। हम इस क्षेत्र में कौशल लाते हैं जिसकी काफी कमी है।’’

Advertising