अगले सप्ताह व्यापार मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे भारत, चीन: प्रभु

Tuesday, Mar 20, 2018 - 10:30 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत और चीन अगले सप्ताह व्यापार रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय विचार विमर्श करेंगे। वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि द्विपक्षीय बैठक के लिए चीन के वरिष्ठ मंत्री अगले सप्ताह भारत आएंगे। प्रभु ने कहा,‘‘ हम इस बात को लेकर काफी इच्छुक हैं कि कैसे चीन के साथ व्यापार घाटा कम किया जाए। हम इस मुद्दे पर द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।’’ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल- अक्तूबर अवधि के दौरान चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा 36.73 अरब डॉलर था।     

Punjab Kesari

Advertising