इंडिया सीमेंट्स का मुनाफा पहली तिमाही में 34 प्रतिशत गिरा

Saturday, Aug 11, 2018 - 04:14 PM (IST)

नई दिल्लीः इंडिया सीमेंट्स का एकल शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कमजोर बिक्री से 34 प्रतिशत गिरकर 26.69 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को यह जानकारी देते हुए कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका एकल शुद्ध मुनाफा 40.43 करोड़ रुपए रहा था।

कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 1,466.75 करोड़ रुपए से गिरकर 1,366.17 करोड़ रुपए पर आ गई। इस दौरान कंपनी का व्यय भी 1,426.32 करोड़ रुपए की तुलना में कम होकर 1,339.48 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग रोकथाम अधिनियम 2002 के तहत उसकी 120.34 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त करने का आदेश दिया है। उसने कहा, ‘‘कंपनी पहले ही इसके खिलाफ अपील कर चुकी है और मामला अभी विचाराधीन है।’’

इसके अलावा भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने 20 जून 2012 के आदेश में इंडिया सीमेंट्स एवं अन्य सीमेंट कंपनियों तथा सीमेंट विनिर्माता संगठन पर 187.48 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। कंपनी ने कहा कि इसके खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण में अपील की गई। न्यायाधिकरण ने अंतरिम राहत देने से पहले जुर्माने की 10 प्रतिशत राशि जमा करने को कहा जिसे जमा किया जा चुका है।     

Supreet Kaur

Advertising