भारत: कम्पनी के बोर्डों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा

Saturday, Jun 24, 2017 - 12:44 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत में कम्पनियों के निदेशक मंडल में महिलाओं का प्रतिनिधित्व पिछले कुछ वर्षों में सुधरा है पर अब भी यह वैश्विक औसत से नीचे है। अनुसंधान फर्म डेलॉइट की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में कम्पनियों के निदेशक मंडल के कुल पदों में 12.4 प्रतिशत पर ही महिलाएं पदासीन हैं। विश्व स्तर पर यह औसत 15 प्रतिशत है।

डेलॉइट ने कहा कि इतना ही नहीं निदेशक मंडल में शीर्ष पदों पर 2016 में भारत में केवल 3.2 प्रतिशत महिलाएं ही पदासीन थीं जबकि इस मामले में भी वैश्विक औसत 4 प्रतिशत है। डेलॉइट ने इस रिपोर्ट के लिए 132 कम्पनियों का अध्ययन किया। 

Advertising