भारत का ऑयल मील निर्यात नवंबर में 0.75% घटा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2016 - 03:31 PM (IST)

नई दिल्ली: कमजोर मांग के चलते इस साल नवंबर में भारत का ऑयल मील निर्यात 0.75 प्रतिशत गिरकर 1,08,342 टन रह गया। पिछले साल इसी अवधि में यह 1,20,05 टन रहा था।

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एस.ई.ए.) द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों  के अनुसार वित्त वर्ष 2016-17 की अप्रैल नवंबर तिमाही में ऑयल मील के निर्यात में 27 प्रतिशत कमी आई और यह 6,62,48 टन रहा जो पिछले साल इसी अवधि में 9,03,624 टन था।

ऑयल मील का उपयोग जानवरों के चारे के तौर पर होता है। एस.ई.ए. के अनुसार इसके निर्यात में यह कमी मुख्य तौर पर ‘तेल निकालने के लिए तिलहन बीजों की कम उपलब्धता और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोयाबीन भोजन के निर्यात में लगातार असमानता’ की वजह से है। गौरतलब है कि ऑयल मील का भारत से सबसे ज्यादा निर्यात दक्षिण कोरिया और वियतनाम को किया जाता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News