''भारत में सुधारों के बढऩे से वैश्विक निवेशक समुदाय में सकारात्मक संदेश''

Wednesday, May 24, 2017 - 01:25 PM (IST)

वाशिंगटनः भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में जारी उदारीकरण से वैश्विक निवेशक समुदाय को यह स्पष्ट संदेश जाता है कि यह देश उद्योग-व्यावसाय के लिए तैयार है और सुधारों की दिशा में आगे बढ़ रहा है। अमरीका के एक व्यावसायिक संगठन ने यह बात कही है।  

अमरीका-भारत व्यावसायिक परिषद (यूएसआईबीसी) के अध्यक्ष मुकेश अघी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह दिखा दिया है कि वह ‘‘ठोस’’ और बदलावकारी फैसले लेने में सक्षम हैं। अघी ने कहा, ‘‘पिछले 3 साल के दौरान पीएम मोदी ने यह दिखा दिया है कि वह कड़े और परिवर्तनकारी फैसले लेने में सक्षम हैं। एेसे फैसले जिनसे यह पता चल सके कि वैश्विक मंच पर भारत को किस तरह समझा जाता है।’’ 

अघी ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में उदारीकरण बढऩे से वैश्विक निवेशक समुदाय के बीच यह संदेश गया है कि भारत कारोबार के लिये खुला नजरिया रखता है और वह सुधारों को आगे बढ़ाने के रास्ते पर है। वस्तु एवं सेवाकर (जी.एस.टी.) का क्रियान्वयन और दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता जैसे कानून पारित करना काफी महत्वपूर्ण है और यह राजनीतिक जीत है। भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ कारवाई के लिए नोटबंदी भी जरूरी थी।’’  

Advertising