भारत का विदेशी मुद्रा भंडार मजबूत : DBS

Tuesday, Oct 17, 2017 - 06:51 PM (IST)

सिंगापुरः चालू वित्त वर्ष में देश का विदेशी भंडार 402.5 अरब डॉलर पहुंचा गया है और यह स्तर बाहरी उतार चढाव से मुकाबला करने की से पर्याप्त दिखता है। बैंक ऑफ सिंगापुर (डीबीएस) ने आज यह बात कही।   भारत की अर्थव्यवस्था पर अपनी रिर्पोट में डीबीएस ने कहा है कि वर्ष 2013 में अमरीकी फेडरल रिजर्व के बॉन्ड खरीद क्रार्यक्रम को हल्का करने की बात से मची वैश्विक अफरातफरी के दौरान जो बात देखी गयी थी उसकी तुलना में इस समय भारत बेहतर स्थिति में है।  

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार सितंबर 2017 के अंत में रिकॉर्ड उच्च भंडार 402.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। 2013 में यह 275 अरब डॉलर था।  सिंगापुरी बैंक ने अपनी रपट में कहा है कि भारत का विदेशी भंडार अमरीकी में बांड खरीद कार्यक्रम को हल्का करने के उस हंगामे के बाद से बढ़ा है। इसके बढऩे के पीछे विदेशी पोर्टफोलियो निवेश, कुल निवेश में वृद्धि और चालू खाता घाटा के कम होना है।
 

Advertising