पेट्रोल पंपों की बढ़ी मुश्किल, कीमत 100 रुपए पहुंचने पर बदलनी होगी मशीनें

Wednesday, Sep 26, 2018 - 03:21 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का सिलसिला जारी है। अगर एेसे ही दाम बढ़ते रहे तो इसकी कीमत 100 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच जाएगी। इसे देखते हुए तेल कंपनियों ने पेट्रोल पंप पर लगे अपने फ्यूल डिस्पेंसर्स को अपग्रेड करना शुरू कर दिया है।

जानकारों के मुताबिक, अधिकतर पेट्रोल पंप पर अपग्रेडेशन की जरूरत नहीं है, लेकिन कई पुराने डिस्पेंसर्स पर दशमलव से पहले सिर्फ दो अंकों में ही कीमतें दिखती हैं। अगर पेट्रोल के दाम में 10 रुपए तक की और बढ़ोत्तरी हुई तो इन पुराने डिस्पेंसर्स वाले पंप को परेशानी होगी। सोमवार को मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 90.22 रुपए और एक लीटर डीजल की कीमत 78.69 रुपए थी। दिल्ली में पेट्रोल 82.86 रुपए प्रति लीटर और 74.12 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा था।

सरकारी और प्राइवेट तेल कंपनियों के कार्यकारियों का मानना है कि पेट्रोल का दाम बहुत जल्द 100 रुपए लीटर नहीं होने जा रहा, इसके बावजूद वे डिस्पेंसर्स पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। अधिकतर सरकारी और प्राइवेट फ्यूल रिटेलर्स के डिस्पेंसर्स में 3 अंकों की दिखाने की क्षमता है। उन्हें अपग्रेड करने की जरूरत नहीं है। 

Supreet Kaur

Advertising