आम जनता पर बढ़ा बोझ, पैट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर लगी आग

Monday, Nov 06, 2017 - 01:43 PM (IST)

नई दिल्लीः पैट्रोल-डीजल के दाम कम होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक बुरी खबर है। आज मुंबई में एक लीटर पैट्रोल 76 रुपए पर पहुंच गया जबकि डीजल 60.78 रुपए पर है। पैट्रोल-डीजल पर भले ही केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाकर राहत देने की कोशिश की है, लेकिन यह राहत भी अब बेअसर साबित होती नजर आ रही है।

62 डॉलर प्रति बैरल पहुंची कच्चे तेल की कीमत
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। कच्चे तेल की कीमतें 2015 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं। फिलहाल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 62 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है। पिछले एक हफ्ते में इसकी कीमतों में तीन फीसदी से ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है।

ऐसे आम लोगों पर पड़ेगा असर
कच्चे तेल की कीमतों में लगातार हो रही इस बढ़ोत्तरी का असर आम लोगों पर पड़ रहा है। जिस तेजी से कच्‍चे तेल की कीमतों में इजाफा हो रहा है. इससे तेल कंपनियों की लागत बढ़ी है। तेल कंपनियों पर बढ़ रहे इस भार को कंपनियां आम आदमी पर डाल रही हैं।
 

Advertising