गेहूं के इंपोर्ट में बढ़ौतरी

Wednesday, Dec 07, 2016 - 03:04 PM (IST)

नई दिल्लीः अक्टूबर से इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती के बाद से गेहूं के इंपोर्ट में भारी बढ़त हुई है। नवंबर में करीब 6.25 लाख टन गेहूं का इंपोर्ट हुआ है, जो पिछले 10 साल का सबसे ज्यादा मंथली इंपोर्ट है। इस साल यानि अप्रैल से नवंबर तक करीब 15 लाख टन गेहूं का इंपोर्ट हो चुका है, जो पिछले साल के मुकाबले करीब 260 फीसदी ज्यादा है। इसमें से करीब 65 फीसदी दक्षिण भारत की मिलों ने इंपोर्ट किया है, दरअसल इंपोर्टेड गेहूं घरेलू बाजार के मुकाबले करीब 200 रुपए सस्ता बैठ रहा है।

Advertising