पैट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ौतरी, जानें क्या हैं आज के दाम?

Friday, Jul 28, 2017 - 02:44 PM (IST)

जालंधरः तेल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा तय की गई कीमतों के अनुसार आज पैट्रोल 10 पैसे और डीजल 9 पैसे महंगा हो गया है। इसके तहत जालंधर में पैट्रोल की कीमत 10 पैसे बढ़कर 69.58 प्रति लीटर होगी जो कल 69.48 रुपए प्रति लीटर थी। इस तरह डीजल की कीमतें 55.12 रुपए से बढ़कर 55.21 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार के हिसाब से पैट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना तय की जा रही हैं। एेसे में जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ती हैं और डॉलर के मुकाहले रुपया कमजोर होता है तो भारत में भी उसी हिसाब से कीमतों में परिवर्तन किया जाता है।

तेल की कीमतों में रोजाना बदलाव करने पर पहले महीने जहां डीलरों के विरोध का सामना करना पड़ा वहीं तेल मार्केटिंग कंपनियां इस बदलाव से बहुत खुश हैं। 3 तेल कंपनियों के अधिकारियों के मुताबिक पैट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना बदलने से तेल कंपनियों को अपने भंडारण में सुधार करने में मदद मिली है। गौरतलब है कि तेल मंत्रालय ने 16 जून से पैट्रोल पंप पर बिकने वाले तेल की कीमतों में दैनिक परिवर्तन करने का फैसला किया था।

Advertising