गेंहू-चना-सरसों के MSP में हुअा इजाफा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2016 - 10:08 AM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने गेंहूृ, चना और सरसों समेत रबी की कई फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) की घोषणा कर दी है। गेंहू के एमएमपी में 100 रुपए, चना में 500 रुपए, मसूर में 550 रुपए, सरसों में 350 रुपए और सूरजमुखी में 400 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई है।

गेंहू के एम.एस.पी. में 6.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जबकि चना का एम.एस.पी. 14.3 प्रतिशत, मसूर 16.2 प्रतिशत, सरसों 10.4 प्रतिशत और सूरजमुखी में 12.1 प्रतिशत की बढ़ौतरी की गई है। जौ का एमएसपी 1225 रुपए से बढाकर 1325 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है। चना पर 200 रुपए और मसूर पर 150 रुपए, सरसों पर 100 रुपए और सूरजमुखी पर 100 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस दिया जाएगा। बोनस एम.एस.पी. में शामिल होगा।

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की बैठक में गेंहू का एमएसपी 1525 रुपए से बढाकर 1625 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। चने का एमएसपी 3500 रुपए से बढाकर 4000 रुपए, मसूर का 3400 रुपए से बढाकर 3950 रुपए, सरसों का 3350 रुपए से बढाकर 3700 रुपए और सूरजमुखी का 3300 रुपए से बढाकर 3700 रुपए हो गया है।

देश में दलहन और खाद्य तेल की कमी के कारण इसका बड़े पैमाने पर आयात किया जाता है और हाल के दिनों में सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद चने की खुदरा कीमतों में भारी वृद्धि हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News