घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2024 - 01:53 PM (IST)

बिजनेस डेस्क. घरेलू बाजारों में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 351.88 अंक उछलकर 71,708.48 पर पहुंच गया। निफ्टी 99 अंक चढ़कर 21,616.35 पर रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, टाइटन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर फायदे में रहे।

PunjabKesari

एचसीएल टेक, टाटा स्टील, मारुति और भारती एयरटेल के शेयरों को नुकसान हुआ। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.46 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 666.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News