सह-कार्यस्थल पट्टे पर देने के कारोबार में 42 प्रतिशत वृद्धि: नाइट फ्रैंक

Monday, Jul 15, 2019 - 09:16 AM (IST)

नई दिल्लीः देश के आठ प्रमुख शहरों में 40 लाख वर्गफुट कार्यालय स्थल को सह-कार्यस्थल परिचालन कंपनियों द्वारा किराए पर लिया गया। इसमें 42 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। वर्ष 2019 की पहली छमाही में कारपोरेट और स्टार्टअपों की ओर से इसकी मांग बढ़ने के चलते यह वृद्धि देखी गई।

संपत्ति सलाहकार कंपनी नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि में को-वर्किंग कंपनियों ने 40 लाख वर्गफुट कार्यालयी परिसर को किराए पर लिया। जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 28 लाख वर्गफुट था। नाइट फ्रैंक ने अपनी हाल में जारी ‘इंडिया रीयल एस्टेट' रिपोर्ट में यह बात कही। यह रपट दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और अहमदाबाद के आंकड़ों पर आधारित है।

Supreet Kaur

Advertising