जनधन खातों से निकासी का सिलसिला थमा, जमा रकम में 1000 करोड़ रुपए की बढ़ौतरी

Sunday, Apr 16, 2017 - 06:49 PM (IST)

नई दिल्लीः जनधन अकाऊंट्स से पैसे विद्ड्रॉअल करने का सिलसिला पिछले 4 महीने में पहली बार थमा है। 29 मार्च से 5 अप्रैल के बीच इनमें 1000 करोड़ रुपए की बढ़ौतरी हुई है। बता दें कि नोटबंदी के दौरान इन खातों में तेजी से बैलेंस बढ़ा था। इसके बाद 7 दिसंबर से इनसे विद्ड्रॉअल का सिलसिला शुरू हुआ था। पी.एम.जे.डी.वाय के मुताबिक, 7 दिसंबर के बाद से वीकली बेसिस पर देखा जाए तो इन अकाऊंट्स के कुल बैलेंस में पहली बार 5 अप्रैल को बढ़ौतरी हुई है। नोटबंदी के बाद जनधन अकाऊंट्स में अचानक बढ़ा पैसा बता दें कि पिछले साल 8 नवंबर को सरकार ने नोटबंदी का एेलान किया था। इसके बाद से देशभर के जनधन अकाऊंट्स में बैलेंस बढ़ना शुरू हुआ था। 

नोटबंदी के बाद जनधन अकाऊंट्स में हुआ इजाफा
फिलहाल इन अकाऊंट्स में 63971.38 करोड़ रुपए जमा हैं। 29 मार्च तक थे यह अमाऊंट 62972.42 करोड़ रुपए था। पिछले साल 7 दिसंबर को इन अकाऊंट्स में सबसे ज्यादा 74610 करोड़ रुपए थे। देशभर के जनधन खातों में नोटबंद के बाद 9 नवंबर 2016 तक 45636.61 करोड़ रुपए जमा थे। नोटबंदी के बाद नए जनधन अकाऊंट्स में भी तेजी से इजाफा हुआ। 8 नवंबर को देशभर में इनकी तादाद 13.68 करोड़ थी। इस वक्त देश में 28.23 करोड़ जनधन अकाऊंट्स हैं। इनमें से 18.50 करोड़ आधार से जुड़े हैं। देशभर के जनधन अकाऊंट्स में सबसे ज्यादा बैलेंस 74610 करोड़ रुपए पिछले साल 7 दिसंबर को था। इसके बाद से इसमें लगातार कमी आ रही थी। 

Advertising