इनकम टैक्स की छापेमारी से प्याज की कीमतों में भारी गिरावट

Friday, Sep 15, 2017 - 01:19 PM (IST)

नासिकः देश की सबसे बड़ी होलसेल प्याज मंडी लासलगांव में प्याज की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है। कल नासिक के सात बड़े व्यापारियों के दफ्तरों, गोदामों और घरों में आयकर विभाग ने छापा मारा। छापेमारी के बाद प्याज के दाम 35 फीसदी की गिरावट के साथ 900 रुपए प्रति क्विंटल हो गए, जबकि इससे पहले बुधवार को एक क्विंटल प्याज 1400 रुपए तक में बिक रहा था। कीमतों में आई गिरावट के बाद किसानों ने लासलगांव में नीलामी रोक दी है और अपने उत्पादों की बिक्री नहीं कर रहे।

प्याज की कीमतों में हुई थी भारी बढ़ौतरी
प्याज की न्यूनतम और अधिकतम कीमत क्रमश: 500 और 1,331 रुपए थी। लासलगांव ए.पी.एम.सी. के चेयरमैन ने बताया कि जिन 7 कारोबारियों पर छापेमारी की गई है, उनमें से 2 लासलगांव के ही हैं। आयकर विभाग की ओर से की गई कार्रवाई के बाद बाजार में हलचल मची है। इसके चलते होलसेल मार्कीट में प्याज की कीमतों में तेज गिरावट आई है।' कमजोर आपूर्ति के चलते मई से अगस्त के दौरान प्याज की कीमतों में 5 गुना तक का इजाफा हुआ है। 31 मई को प्याज की होलसेल कीमत 450 रुपए प्रति क्विंटल थी, लेकिन 10 अगस्त तक यह आंकड़ा बढ़कर 2,450 रुपए प्रति क्विंटल हो गया।

Advertising