4 घंटे में नया पैन नंबर जारी करेगा आयकर विभाग, बस देना होगा अाधार

Tuesday, Dec 04, 2018 - 06:44 PM (IST)

नई दिल्लीः व्यस्क भारतीयों के लिए पैन कार्ड बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसे बनवाना जल्द ही बेहद आसान होने जा रहा है। पैन कार्ड के लिए लंबा इंतजार खत्म हो जाएगा और यह चंद घंटों के भीतर बन जाएगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन सुशील चंद्रा के मुताबिक, टैक्स डिपार्टमेंट 4 घंटे में पैन कार्ड उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रहा है। 

मंगलवार को उन्होंने कहा, 'सीबीडीटी जल्दी ही 4 घंटे के भीतर ई-पैन देने की शुरूआत करेगा। हम एक नई प्रणाली सामने ला रहे हैं। एक साल या कुछ समय बाद हम 4 घंटे में पैन देना शुरू कर देंगे। आपको आधार पहचान देनी होगी और आपको 4 घंटे में ही ई-पैन मिल जाएगा।' 

अप्रैल 2017 में सीबीडीटी ने ई-पैन की सुविधा लॉन्च की थी। इसके तहत हर आवेदक को ई-मेल के जरिए पैन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी पीडीएफ फॉर्मैट में भेजी जाती है। आवेदक अपनी ई-मेल आईडी से पैन को डाउनलोड कर उसे उपयोग में ला सकता है। 

jyoti choudhary

Advertising