IT Refund: आयकर विभाग ने 2.24 करोड़ करदाताओं को लौटाए 2.13 लाख करोड़ रुपए

Thursday, Mar 25, 2021 - 10:20 AM (IST)

बिजनेस डेस्क:  आयकर विभाग ने बताया कि उसने चालू वित्त वर्ष में अबतक 2.24 करोड़ करदाताओं को 2.13 लाख करोड़ रुपये से अधिक कर राशि वापस किये हैं। इसके तहत एक अप्रैल, 2020 से 22 मार्च, 2021 के बीच व्यक्तिगत आयकर मद में 79,483 करोड़ रुपये और कंपनी कर मद में 1.34 करोड़ रुपये वापस किये गये।

 

चुनाव प्रचार का आखिरी दिन और मिथुन चक्रवर्ती का पहला रोड शो,  आज इन खबरों पर रहेगी नजर

आयकर विभाग ने ट्विटर पर लिखा कि सीबीडीटी ने एक अप्रैल 2020 से 22 मार्च 2021 के बीच 2.24 करोड़ करदाताओं को 2,13,823 करोड़ रुपये से अधिक की कर राशि लौटायी है। इसमें आयकर मद में 2,21,92,812 मामलों में 79,483 करोड़ रुपये जबकि कंपनी कर मद में 2,22,188 मामलों में 1,34,340 करोड़ रुपये लौटाये गये।

चुनावी हलचल के बीच पेट्रोल डीजल पर बड़ी राहत, लगातार दूसरे दिन हुआ सस्ता

दरअसल सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान करदाताओं को बिना किसी बाधा के कर संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया है। इसको देखते हुए विभाग लंबित कर राशि वापसी के मामले को निपटा रहा है।

 

vasudha

Advertising