बाजार पूंजीकरण के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज को पछाड़ TCS फिर पहुंची पहले स्थान पर

Thursday, Aug 16, 2018 - 11:31 PM (IST)

नई दिल्ली: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने बाजार पूंजीकरण (एमकैप) के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़ते हुए वीरवार फिर पहला स्थान प्राप्त कर लिया। बंबई शेयर बाजार में कारोबार समाप्त होने पर टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 7,69,065.04 करोड़ रुपए रहा जो रिलायंस इंडस्ट्रीज के 7,60,644.73 करोड़ रुपए से 8,420.31 करोड़ रुपए अधिक था। 

टीसीएस का शेयर 0.37 प्रतिशत बढ़कर 2,008.75 रुपए पर पहुंच गया। वहीं आरआईएल 0.89 प्रतिशत फिसलकर 1,200.20 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले कुछ दिनों से टीएसएस और आरआईएल बाजार पूंजीकरण के मामले में एक-दूसरे से आगे पीछे हो रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को आरआईएल ने टीसीएस को पीछे छोड़ दिया था। 

Pardeep

Advertising