मांग के अभाव में चुिनंदा दालों में गिरावट

Friday, Jan 27, 2017 - 04:20 PM (IST)

नई दिल्ली: फुटकर मांग कमजोर पडने से दिल्ली थोक दलहन और दाल बाजार में आज चना सहित चुनिंदा जिन्सों में 500 रूपए क्विंटल तक की गिरावट दर्ज की गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से बढी आपूर्ति के बीच फुटकर मांग कमजोर पडने से थोक बाजार में चना सहित चुनिंदा जिन्सों में गिरावट आई।

राष्ट्रीय राजधानी में चना, चना दाल स्थानीय और बेहतरीन क्वॉलिटी की कीमतें 500 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 6,400 से 8,800 रुपए, 7,300 से 7,600 रुपए और 7,700 से 7,800 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई। मसूूर छोटा और मोटा के भाव 100 रूपए की हानि के साथ क्रमश: 4850 से 5000 रूपए और 4900 से 5100 रूपए क्विंटल बंद हुए। दाल स्थानीय और सर्वोत्तम क्वालिटी के भाव 100 रूपए टूटकर क्रमश: 5200 से 5700 रूपए और 5300 से 5800 रूपए क्विंटल बंद हुए।  

Advertising