यात्री वाहनों के लिहाज से भारत दूसरा सबसे तीव्र वृद्धि वाला बाजार

Thursday, Apr 13, 2017 - 10:52 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत दुनिया के 5 शीर्ष देशों में यात्री वाहनों के मामले में दूसरा सबसे तेज वृद्धि वाला बाजार है। पिछले साल इसकी वृद्धि 7 प्रतिशत रही और इस मामले में चीन पहले पायदान पर है। वाहन उद्योग के वैश्विक संगठन इंटरनेशनल डेस कंस्ट्रक्टर्स डे आटोमोबाइल (ओ.आई.सी.ए.) के आंकड़ों के अनुसार भारत में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल 29,66,637 इकाई रही जो 2015 में 27,72,270 इकाई थी।बिक्री के लिहाज से भारत यात्री वाहनों के लिए 5वें सबसे बड़े बाजार के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखी। चीन की वृद्धि पिछले साल 14.93 प्रतिशत रही और वहां 2,43,76,902 वाहनों की बिक्री हुई जो 2015 में 2,12,10,339 थी।

साम्यवादी देश यात्री वाहनों के लिहाज दुनिया की पहला सबसे बड़ा बजार रहा। सूची में तीव्र वृद्धि के मामले में जर्मनी तीसरे स्थान पर रहा। वहां पिछले साल बिक्री 4.54 प्रतिशत बढ़कर 33,51,607 इकाई रही जा 2015 में 32,06,042 इकाई थे, हालांकि आकार के लिहाज से जर्मनी चौथे स्थान पर रहा और यह जापान से पीछे रहा। जापान में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल 1.65 प्रतिशत घटकर 41,46,45 इकाई रही जो 2015 में 42,15,88 इकाई थी।

 

Advertising