एक साल में Nifty 11K से 12K पहुंचा, इन 20 शेयरों ने दिया 50% से ज्यादा रिटर्न

Wednesday, Jun 05, 2019 - 11:45 AM (IST)

नई दिल्लीः निफ्टी ने 2008 में सिंगल डिजिट में रिटर्न दिया था लेकिन 2019 में इसकी तेजी बरकरार है। इस साल अब तक निफ्टी में 10 फीसदी की तेजी आ चुकी है। यहां तक कि इसी हफ्ते निफ्टी ने 12,103 का रिकॉर्ड स्तर भी छुआ। निफ्टी के चार्ट को देखकर लग रहा है कि इसने एक साल में 11,000 से 12,000 का लेवल हासिल किया है। 3 जून को पहली बार निफ्टी 11,000 के लेवल से ऊपर बंद हुआ। इससे पहले 12 जुलाई 2018 को यह 11,000 के लेवल पर पहुंचा था।

12 जुलाई से अब तक निफ्टी में 9 फीसदी की तेजी आ चुकी है लेकिन  Nifty500 में अभी 134 स्टॉक्स ऐसे हैं जिनका परफॉर्मेंस इस दौरान निफ्टी से बेहतर रहा। इनमें से 21 शेयरों ने तो 50 से 160 फीसदी तक रिटर्न दिया है। इन शेयरों में एक्सिस बैंक, टाइटन कंपनी, बाटा इंडिया, UPL, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, इंफो एज और प्राज इंडस्ट्रीज सहित कुछ दूसरी कंपनियां हैं। इस दौरान विनती ऑर्गेनिक्स, बलरामपुर चीनी और अडानी पावर में कंपनी का निवेश डबल हो गया।

क्या है तेजी की वजह?
कुछ जानकारों के मुताबिक, इन शेयरों में तेजी की पहली वजह है नरेंद्र मोदी सरकार की प्रचंड बहुमत के साथ वापसी। मोदी की जीत का मतलब है कि अब कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और घरेलू इनकम बढ़ाने पर फोकस होगा।

बोनांजा पोर्टफोलियो के जतिन त्रिवेदी ने मनीकंट्रोल को बताया कि 11,000 का लेवल दोबारा छूने के बाद से ही निफ्टी में तेजी बनी हुई है। निफ्टी अब तक 1000 अंक यानी 9 फीसदी बढ़कर लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया है।

निफ्टी के 11,000 से 12,000 तक का लेवल छूने के बीच कुछ शेयरों का परफॉर्मेंस निफ्टी से बेहतर रहा है। इनमें कोटक महिंद्रा बैंक, BPCL, HCL टेक, इंफोसिस, L&T, RIL, SBI, विप्रो, बजाज फाइनेंस, ICICI बैंक और टाइटन सहित कुछ दूसरी कंपनियां हैं।
 

jyoti choudhary

Advertising