महाराष्ट्र में महंगाई की दोहरी मार, CNG के दाम में 5 तो PNG में 4.50 रुपए का इजाफा

Wednesday, Apr 13, 2022 - 06:38 AM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र में सीएनजी के खुदरा भाव मंगलवार को पांच रुपए प्रति किलो और पीएनजी के दाम 4.50 रुपए प्रति घन मीटर बढ़ा दिए गए। महाराष्ट्र गैस लिमिटेड ने सीएनजी एवं पीएनजी के दामों में वृद्धि की घोषणा करते हुए कहा कि लागत काफी बढ़ने से ईंधनों के दाम में वृद्धि करनी पड़ी है। बढ़ी हुई दरें मंगलवार आधी रात से लागू हो जाएंगी। 

पिछले एक हफ्ते में इनके दाम में हुई यह दूसरी वृद्धि है। इसके पहले छह अप्रैल को सीएनजी के दाम सात रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम पांच रुपये प्रति घन मीटर बढ़ाए गए थे। 

इस तरह एक हफ्ते में ही महाराष्ट्र में सीएनजी के दाम 12 रुपए प्रति किलो और पीएनजी के दाम 9.5 रुपए प्रति घन मीटर तक बढ़ गए हैं। मुंबई में सीएनजी अब 72 रुपए प्रति किलो और रसोई घरों में इस्तेमाल होने वाली पीएनजी 45.50 रुपए प्रति घन मीटर हो गई है। 

Pardeep

Advertising